खबर - विकास कनवा
बाघोली । गंाव के राउमावि के १२ वी कला वर्ग में टाँपर रहने वाली राजस्थान पब्लिक उमावि की छात्रा आरती सैनी का ग्रामीणों ने घेाड़ी पर बिठाकर बेटी बचाओं बेटी पढाओं के तहत संदेश दिया। ग्रामीणों ने आरती सैनी घोड़ी पर बिठाकर गंाव के मुख्य मार्गो होते हुए डीजे के धुन पर नाचते गाते रवाना हुए। का जगह-जगह गंाव में स्वागत किया। ग्रामीणों ने बताया कि इस वर्ष आरती सैनी ने ९० प्रतिशत अंक प्राप्त कर सैंटर व स्कूल टाँपर रही है। ग्रामीणों ने कहा कि बोर्ड में टांपर व मैरीट लाने वाली प्रतिभाओं का हर वर्ष नगद पुरस्कार देकर स्ममान्ति किया जावेगा। इस दोरान सीताराम सैनी, सुंदरलाल शर्मा, अब्दुल अली, माड़ूराम, मोहनलाल, शिम्भु दयाल व बीएल ग्रुप के संचालक के सदस्य सहीत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजुद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Udaipurwati