गुरुवार, 16 मई 2019

राजस्थान नर्सेज यूनियन का सेवा कार्य अति सराहनीय है: रामपाल शर्मा

खबर - पंकज पोरवाल 
राजस्थान नर्सेज यूनियन ने की मृतकों को नि:शुल्क कफन मुहैया कराने की शुरूआत
कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा ने किया महात्मा गांधी चिकित्सालय के संक्षिप्त परिचय पोस्टर का विमोचन
भीलवाड़ा । राजस्थान नर्सेज यूनियन की ओर से मनाये जा रहे नर्सेज दिवस सप्ताह के तहत गुरूवार को महात्मा गांधी चिकित्सालय में मृतकों को निःशुल्क कफन देने की योजना की शुरूआत की गई। इस दौरान महात्मा गांधी चिकित्सालय के संक्षिप्त परिचय पोस्टर का विमोचन पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा द्वारा किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान नर्सेज यूनियन का यह सेवा कार्य अति सराहनीय है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी नर्सेज यूनियन जरूरतमंदों की सेवा में हमेशा अग्रणी रहे। पोस्टर विमोचन के बाद शर्मा ने महात्मा गांधी चिकित्सालय के वार्ड एवं आउटडोर की सुविधाओं का जायजा लिया। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. एस.पी. आगीवाल ने भी इस योजना की सराहना की। वरिष्ठ नर्सिंग स्टाफ वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी चिकित्सालय के संक्षिप्त परिचय पुस्तक के विमोचन से की गई जिसमें यूनियन के मुख्य संरक्षक महेंद्र सिंह राठौड़, जिला अध्यक्ष लक्की ब्यावट ने अपने विचार व्यक्त किए। यूनियन के संरक्षक महेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि नर्सेज दिवस सप्ताह के तहत यूनियन ने कईं काम हाथ में लिये है। प्रथम चरण में मोर्चरी का काया पलट करने के लिए पौधरोपण किया गया। यहां पेयजल व अन्य सुविधाओं के भी प्रयास कियें जायेंगे। दूसरे चरण में महात्मा गांधी चिकित्सालय में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पोस्टर का विमोचन किया गया। आगे और भी कार्यक्रम होंगे। जिला उपाध्यक्ष सुनील व्यास ने बताया कि इस अवसर पर डॉक्टर देवकिशन सरगरा, डॉक्टर उत्तम दरगड, जिला उपाध्यक्ष हिम्मत जोशी, नंदगोपाल शर्मा, कांग्रेस युवा नेता शंकरलाल शर्मा, महिला प्रमुख अनिता चैधरी, जिला मंत्री बिजू मैथ्यू, सत्यनारायण बिल्लू, लक्ष्मण लाल कोली, रतनलाल भाड, चांदमल जीनगर, ललित जीनगर, दिनेश पांडे, कार्यकारी जिलाध्यक्ष हितेश लक्षकार, गोविंद सिखवाल, राजेश पंचोली, अशोक चैधरी, लक्ष्मी चित्रकार, मंजू राजपूत, ललिता छिपा, रूही शेख, सरोज कायत, सरफराज खान, विनोद पहाड़िया, सूरज छिपा, जयंत पाल, कृष्ण गोपाल सवृआ, रोसलीन जोसेफ, सिस्टर जैक्सी सहित कईं वरिष्ठ नर्सेज कर्मी मौजूद रहे।

Share This