खबर - प्रशांत गौड़
-गजेन्द्र सिंह, अर्जुनराम मेघवाल और राज्यवद्र्धन सिंह राठौड़ के नाम की चर्चा!
जयपुर - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रीमंडल में राजस्थान से तीन चेहरे शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है। मोदी सरकार के मंत्रीमंडल में शामिल होने के लिए जोधपुर सीट से पुन: सांसद बने गजेन्द्र सिंह शेखावत को फिर से मंत्रीमंडल में स्थान मिलना तय माना जा रहा है। इस बार गजेन्द्र सिंह जोधपुर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को हराकर आए हैं जिसके बाद गजेन्द्र सिंह शेखावत का सियासी कद काफी ऊंचा हो चुका है। यहां चुनाव प्रदेश सीएम गहलोत के लिए प्रतिष्ठा का विषय बना था। वहीं राज्यवद्र्धन सिंह राठौड़ पिछली मोदी सरकार में भी पॉवरफुल मंत्री थे। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय इनके पास था। राजस्थान में मोदी सरकार में एक बार फिर जयपुर जिले को प्रतिनिधित्व मिला है। इसके बाद अर्जुनराम मेघवाल को दलित चेहरे के तौर शामिल किया गया है। वह पिछली मोदी सरकार में भी मंत्री थे हालांकि पहले सूची में आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल, सांसद जसकौर मीणा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह, सांसद पीपी चौधरी, बाडमेर सांसद कैलाश चौधरी, जयपुर सांसद रामचरण बोहरा को निराशा हाथ लगी है। यह दूसरी बार है जब मोदी केबिनेट में सांसद दुष्यंत को स्थान दिला पाने में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे नाकाम साबित हुर्ई। ऐसे में यह सवाल भी उठने लगा है कि वसुंधरा राजे की भूमिका बीजेपी के राष्ट्रीय परिदृश्य में भी कम होती जा रही है।
Categories:
Jaipur
Jaipur Distt
Jaipur Division
Jaipur News
Latest