परीक्षा में बैठे कुल में से आधे से ज्यादा विद्यार्थी 80 प्रतिशत से अधिक अंकों से हुए उत्तीर्ण
सीकर । विद्या भारती पब्लिक स्कूल (सीबीएसई), तोदी नगर, सीकर में कक्षा 10वीं के आज दिनांक 6 मई, 2019 को घोषित हुए परीक्षा परिणाम में विद्यार्थियों ने सफलता का परचम लहराया है। कार्यकारी निदेशक शिवानी चिराना ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 10वीं सीबीएसई के सोमवार को जारी हुए परीक्षा परिणाम में 20 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये जिनमें कल्पना ढ़ाका 96 प्रतिशत, एकता शेखावत 95 प्रतिशत, आयुषी जालान 94.40 प्रतिशत, सचिन शेषमा 94.20 प्रतिशत, आर्यन बांगड़ 92.40 प्रतिशत, रवि सिंह चारण 92 प्रतिशत, सौरव सोनी 92 प्रतिशत, अंकित बरवड़ 91.20 प्रतिशत, आकाश सिंह, जयंत छापोला एवं उत्सव गिल 90.20 प्रतिशत, आशीष बुरड़क एवं हर्षित शर्मा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में बैठे कुल में से आधे से ज्यादा विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्या भारती परिवार के परीक्षा परिणाम की श्रेष्ठता को सिद्ध किया है। 104 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की है। संस्था निदेशक डॉ. बलवन्तसिंह चिराना ने विद्यार्थियों के इस शानदार एवं उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए अभिभावकों एवं छात्रों को बधाईयाँ देते हुए कहा कि यह सफलता छात्र वर्ग की पुरजोर मेहनत एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन का ही प्रतिफल है। वास्तविक रूप में श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम के साथ विद्यार्थियों ने विद्या भारती परिवार को गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर संस्थान में उत्साह एवं उमंग का माहौल रहा।
Categories:
Education
Jaipur Division
Latest
Sikar
Sikar Distt
Sikar News