खबर - कुलदीप सांखला
मुकुंदगढ़ -जन-जन की आस्था के केंद्र परमहंस बावलिया बाबा का वार्षिक उत्सव पर अनेक धार्मिक कार्यक्रम शुरू ।मंदिर के पुजारी बिहारीलाल सुरोलिया ने बताया कि कार्यक्रम का आगाज भव्य जागरण से होगा ।मंदिर प्रांगण में 6 जून को जागरण होगा। जिसमें अनेक स्थानों व स्थानीय भजन कलाकार अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे। 7 जून को सुबह कलश यात्रा निकाली जाएगी ।तथा सुबह 9:00 बजे बाबा की महाआरती होगी ।मंदिर परिसर में 10:00 बजे से भंडारे का आयोजन होगा तथा शाम को मेला लगेगा। से