खबर - जीतेन्द्र वर्मा
बून्दी - राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड द्वारा कौशल विकास अभिरूचि केन्द्र, कुड़ोस इन्टरनेशनल स्कूल में मंगलवार को आयोजित प्रदर्शनी उद्गाटन एंव दर्शक दिवस समारोह में स्टेट कमिश्नर (रोवर) निर्मल पवाँर ने कहा कि नन्ही उम्र में सृजनात्मक कला, संस्कृति, साहित्य से जुड़कर शिक्षा के साथ साथ कौशल विकास आज की महन्ति आवश्यकता है। जिला परिषद ए.सी.ई.ओ. करतार सिंह ने कहा कि प्रकृति संरक्षण व हरियाली को सहेजना होगा। उन्होंने वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित किया। जिला कमिश्नर एंव मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामकृष्ण मीणा ने स्काउट गाइड सामुदायिक सेवा के नवीन आयाम वृद्धजन सेवा, नशामुक्ति, सड़क सुरक्षा, स्वच्छता, जल संरक्षण के द्वारा जनजन तक कार्य करने को कहा। प्रारम्भ में कौशल विकास अन्तर्गत बून्दी पेन्टिंग, हस्तकला, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, कम्प्यूटर, इत्यादि की ‘‘सृजन प्रदर्शनी’’ का उद्घाटन किया। उप प्रधान श्रीमती रेखा शर्मा ने स्वागत करते हुए शिविर की जानकारी दी। सी.ओ.(स्काउट) गिरिराज गर्ग ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मण्डल प्रशिक्षण आयुक्त देवी सिंह सैनानी ने स्काउट गाइड की योग्यता के बारे में बताया। सामुहिक नृत्य एंव राजस्थानी संस्कृति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों की सभी ने सराहना की। कौशल विकास प्रतियोगिताओ में विजेता नियति, शिवांग, तनिषा, मुस्कान, पर्वी, इरफा, हिमाद्री, ताहिर रजा, निष्टा, प्राची, सुर्याशं इत्यादि को पुरस्कृत किया गया। सभी सफल प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये। इस अवसर पर हेमराज ओड़, शम्भूदयाल, युग प्रसाद, सुनिल सैनी, संदीप नामा, अमित राय, हेमन्त ब्रजवासी, अभिलाषा सनाढ्य, आसिफा कुरेशी, मीना सहित प्रशिक्षक अभिभावकगण, रोवर रेंजर, छात्र छात्राए उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ट्रेनिंग कॉउन्सलर विश्वजीत जोशी ने किया।
Categories:
Bundi Distt
Bundi News
Kota Division
Latest
Social