खबर - हर्ष स्वामी
सिंघाना। एक व्यक्ति ने थाने में मारपीट व मोटरसाइकिल छीनने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है थानाधिकारी प्रमोद चौधरी ने बताया श्यामपुरा निवासी हरि सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि किसी काम से मैं बाजडोली गया था वापस आते समय मैंनाना निवासी होशियार सिंह मुझे मिला तथा कहा कि मुझे मैंनाना तक छोड़ देना मैंनाना में आने के बाद मोटरसाइकिल रोककर उसे उतारा तो मोटरसाइकिल को रोककर मेरे से शराब के लिए पैसे मांगे जब मैंने मना किया तो मेरे साथ मारपीट की व मोटरसाइकिल छीन ली तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
Categories:
Crime
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Singhana