खबर - कुलदीप सांखला
मुकुंदगढ़ विधायक डॉक्टर राजकुमार शर्मा ने नगरपालिका प्रांगण में जनसुनवाई की विधायक डॉ शर्मा ने आमजन की समस्या व अभाव अभियोग सुने जनसुनवाई में बिजली पानी तथा राजस्व विभागों से जुड़ी समस्याओं का अंबार लग गया सुनवाई के दौरान विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि जल्द ही पूरे नवलगढ़ क्षेत्र में प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाया जाएगा इस अभियान में सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद रहेंगे प्रशासन गांवों के संग अभियान में मौके पर ही समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा इस दौरान पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण सैनी सहित पार्षद गण व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।