रविवार, 9 जून 2019

पूर्व सासंद अहलावत ने पीएम मोदी से दोषियों को फांसी देने की मांग

खबर -  पवन शर्मा 
ढाई वर्षीय मासूम के इंसाफ की उठी मांग 
सूरजगढ़।  उतर प्रदेश के अलीगढ में मात्र कुछ रुपयों के लेनदेन के चलते ढाई वर्षीय मासूम के साथ की गई दरिंदगी के बाद से जहां एक और पुरे देश में इस घटना और दोषियों के प्रति आक्रोश नजर आ रहा है वही सूरजगढ़ में भी इस वीभत्स घटना के आक्रोश से कहां अछूता रहने वाला था शनिवार को पूर्व सांसद संतोष अहलावत के नेतृत्व में महिलाओ ने इस घटना के प्रति आक्रोश जताते हुए घटना के आरोपियों को फांसी देकर मासूम को न्याय दिलाने की मांग की। पूर्व सांसद संतोष अहलावत ने घटना के प्रति गहरा आक्रोश व नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि पहले कठुआ और अब अलीगढ में मासूमो के साथ जिस प्रकार दरिंदगी हुई है वो पुरे सभ्य समाज को  शर्मशार करने वाली घटना है। संतोष अहलावत ने पीएम नरेंद्र मोदी से ऐसे मामलों में दोषियों को 24 घंटे में फांसी पर चढ़ाये जाने की मांग करते हुए इनकी रोकथाम के लिए कड़े कानून लागु करने की भी वकालत की है। उन्होंने कहा कि अब इन दोषियों को इस प्रकार की सजा दी जाए कि आगे से कोई भी ऐसा घ्रणित कार्य करने की सोचे भी तो उसकी रूह काप जाए। इस मौके पर दीक्षा अहलावत ,मंजू काजला,मृणाली,विमला सहित अन्य महिलाये मौजूद थी।     

Share This