मंगलवार, 4 जून 2019

भरी गर्मी में राजकीय अस्पताल के कर्मचारी मरीजों के साथ पक्षियों की बचा रहे हैं जान



खबर - जयंत खांखरा 
खेतड़ी -उपखंड के रजवाड़ों के समय के राजकीय अजीत अस्पताल में नर्सिंग अधीक्षक जगदीश सिंह शेखावत के एक तोते की जान बचाने की फोटो फेसबुक और व्हाट्सएप पर जमकर वायरल हो रही है। पूरा मामला समझने के लिए जब मीडिया की टीम अस्पताल में पहुंची सामने आया कि भरी गर्मी में जहां 45 डिग्री के पार टेंपरेचर चल रहा है ।अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ लगी हुई है वही पक्षी भी गर्मी के कारण बेचैन होकर बीमार हो रहे हैं अस्पताल के कर्मचारि अनिल कुमार, दीपक राणा ,योगेश सैनी  ने बताया कि 2 दिन पूर्व एक तोता गंभीर अवस्था में अस्पताल प्रांगण में पड़ा मिला जिसको नर्सिंग अधीक्षक जगदीश सिंह शेखावत ने उठाकर पानी पिलाकर एसी रूम में बैठाया और उसको टमाटर व फल फ्रूट खिलाकर तरोताजा किया 2 से 3 घंटे की तीमारदारी के बाद जब तोता स्वस्थ हुआ तो चहकने लगा और ठिठोली कर उड़ गया। सूर्य देव की तेज तपन के कारण मनुष्य के साथ पशु पक्षियों का भी हाल बेहाल हो रहा है। इस बात की गंभीरता को समझते हुए अस्पताल के समस्त कर्मचारियों ने अस्पताल परिसर में कई मिट्टी के परिंडे लगाने का प्रस्ताव लिया । जल्द ही पक्षियों को जल पिलाने के लिए परिंडे लगाए जाएंगे।

Share This