बाघोली / पचलंगी में चल रही औम शिव गो-शाला में भागवत कथा का रविवार को हवन, भंडारे व पूर्ण आहुतियों के साथ समापन हुआ। वृन्दावन धाम के विजय कृष्ण महाराज ने बताया कि कथा समापन पर कृष्ण - सुदामा मिलाप किया गया। कथा में महाराज ने बताया कि मित्र हो तो ऐसा हो जो गरीब सुदामों को भगवान ने अपने गले लगाकर मित्रता निभाई। । गो-शाला में हवन व भंडारे का सोमवार को आयोजन किया जावेगा। कथा में यजमान औम प्रकाश शर्मा, जगदीश शर्मा, गो-शाला के अध्यक्ष रामलाल बड़सरा, उपाध्यक्ष पांचुराम जागिड़, मुरलीधर शर्मा, पूर्व सरपंच अर्चना शर्मा, संतोष जागिड़, अशोक दास स्वामी सहीत बड़ी संख्या में लोग मौजुद थे।
Categories:
Bagholi
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Udaipurwati