खबर - हर्ष स्वामी
सिंघाना. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को सार्थक करते हुए क्षेत्र के लोग बेटियों को सम्मान देने लगे हैं। आज बेटियां हर क्षेत्र में सफलता के झंडे गाड़ रही है। बेटियों के जन्म पर आज दशोठन, कुआं पुजन सहित शादी समारोह में बेटियों को घोड़ी पर बैठाकर बिंदोरी निकाली जाती है। गुरुवार रात कस्बे के पथवारी वाला कुआं निवासी चार बेटियों के पिता विनोद सैनी ने अपनी बेटी जान्हवी सैनी को घोड़ी पर बैठाकर बैंड बाजे के साथ बिंदोरी निकालकर समाज को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। विनोद कस्बे में सब्जी का ठेला लगाते है।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Singhana