Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

न्यू ईडन स्कूल सिंघाना ने रचा कीर्तिमान

खबर - हर्ष स्वामी 
दसवीं कक्षा में छात्र कौशल कुमार ने प्राप्त किए 99.17%
स्कूल परिसर में खुशी का माहौल
छात्र को दे रहे हैं बधाई
सिंघाना कस्बे की न्यू ईडन पब्लिक स्कूल के छात्र कौशल कुमार पुत्र प्रवीण कुमार ने कीर्तिमान रचते हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं परीक्षा में 99 पॉइंट 17 प्रतिशत अंक प्राप्त करके कीर्तिमान रचा है छात्र के पिता पेशे से अध्यापक है माता ग्रहणी है छात्र के पिता ने बताया कि छात्र नियमित 6से7 घंटे पढ़ाई करता था निदेशक अनिल गोदारा ने बताया कि छात्र मेधावी व होनहार है स्कूल में भी पढ़ाई से संबंधित ही चर्चा करता था।