नवलगढ़:- दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट की ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार द्वारा चलाई जा रही सामाजिक सारोकारों से जुड़ी मुहिम ‘‘वृक्ष लगाओ-भविष्य बचाओ’’ के तहत् दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट एवं अलायन्स क्लब के संयुक्त तत्वाधान में पोदार काॅलेज के सेमीनार हाॅल मे विश्व अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर अलायन्स क्लब के अन्तर्राष्ट्रीय चेयरमैन डाॅ.दयाशंकर जांगिड़ की अध्यक्षता में एक सेमीनार का आयोजन किया गया। इस मौके पर पोदार ट्रस्ट के निदेशक डाॅ. वी.एस. शुक्ला ने विश्व पर्यावरण दिवस पर विस्तार से अपने विचार रखे और अधिकाधिक वृक्षारोपण कर पृथ्वी को हरा-भरा बनाए रखने की उपस्थित सदस्यों से अपील की। पोदार ट्रस्ट की सचिव प्रो. एम.सी. मालू ने अपने उद्बोधन में कहा कि वृक्षों की कटाई अंधाधुध हो रही है जिसके कारण पृथ्वी का तापमान बढ़ने लगा है अतः जीवन बचाए रखने के लिए सभी को वृक्षारोपण कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी उचित ढंग से देखभाल करनी चाहिए तभी हम पर्यावरण को सुरक्षित रख पायेंगे।
अलायन्स क्लब के अन्तर्राष्टीªय चेयरमैन डाॅ. दयाशंकर जांगिड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि पृथ्वी के तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है जिससे पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है अतः हम सभी को पोदार ट्रस्ट की ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार द्वारा चलाई जा रही मुहिम ‘‘वृक्ष लगाओ - भविष्य बचाओ’’ को आगे बढ़ाते हुए पृथ्वी को हरा-भरा रखने के लिए अधिकाधिक वृक्ष लगाने हेतु लोगों को प्रेरित करने का कार्य करना चाहिए। अन्त में सभी को पर्यावरण को प्रदूषित होने सेे बचाने की शपथ दिलाई। इस मौके पर पोदार काॅलेज स्टाॅफ, मोहन लाल चूड़ीवाल, ओमप्रकाश चोबदार, मुरली चोबदार, फूलचन्द सैनी, डाॅ. अनिल शर्मा आदि उपस्थित थे। सभी उपस्थित सदस्यों ने पोदार काॅलेज परिसर में वृक्षारोपण किया। पोदार काॅलेज प्राचार्य डाॅ सत्येन्द्र सिंह ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया। पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कान्तिकुमार आर. पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार का मानना है कि इस प्रकार की सामाजिक सरोकारों से जुड़ी गतिविधियों काॅलेज स्तर और गांवों - ढाणियों में आयोजित कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जाना चाहिए जिससे लोग पर्यावरण को सुन्दर बनाऐ रखने में अपना सहयोग कर सकें।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh