शनिवार, 1 जून 2019

*पंचमुखी बालाजी मोरिंडा धाम में गंगा दशहरा मेले की तैयारियां जोरों पर....

खबर - विकास कनवा 
5 जून को निकलेगी विशाल कलश यात्रा , हजारो महिला एवं पुरुष होगे शामिल*
आठ दिन तक चलेगे धार्मिक आयोजन*
उदयपुरवाटी:- चंवरा किशोरपुरा के  पावर हाउस के पास मोरिंडा धाम पंचमुखी हनुमान मंदिर पलटू दास अखाड़े में बुधवार से आठ दिवसीय  धार्मिक कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे पंचमुखी सेवा समिति के डॉ सांवरमल सैनी सुरेश  मीणा किशोरपुरा राधेश्याम कुमावत , महेश सैनी मदन सैनी शिभू दयाल एसटीडी वाले छाजूराम सैनी ने बताया कि हर वर्ष की भांति 12 जून को भरने वाले गंगा दशहरा के ऐतिहासिक मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई है! इस इस बार मेले में भक्तों की सुविधा को लेकर चारों और पंडाल की व्यवस्था की जा रही है। मेले का शुभारंभ 5 जून को विशाल कलश यात्रा से शुरु होगा भीषण गर्मी में बुधवार को प्रातः 7:15 बजे यह कलश यात्रा चंवरा कस्बे के रघुनाथ मंदिर से शुरू होकर चोफूल्या किशोरपुरा से होकर करीब 11 किलोमीटर दूर पंचमुखी बालाजी मोरिंडा धाम पहुंचेगी जिसमें पिछले वर्षों की तहर इस वर्ष भी हजारों महिलाएं एवं पुरूष भाग लेंगे ।5 जून से भागवत कथा शुरू होगी जिसमें कथावाचक गजेंद्र महाराज होंगे। 9 जून को बगड के  दादू धाम  के महामंडलेश्वर अर्जुन दास महाराज के द्वारा  प्रवचन दियें जाएंगे।11 जून को रात्रि 9:00 बजे भजन संध्या आयोजित होगी  जिसमें प्रसिद्ध कलाकार  चेयरमैन कमलेश  एंड पार्टी अटेली मंडी  महेंद्रगढ़  ( हरियाणा) के द्वारा भजनों की पस्तुति दी जाएगी।12 जून को गंगा दशहरा का विशाल मेला भरेगा इस दिन सुबह संतो के सानिध्य में यज्ञ हवन  कर पूर्णहुति के बाद भंडारे का आयोजन किया गया है ।लगातार चलने वाले इस अखाड़े के धार्मिक कार्यक्रमो में आने के लिये पंचमुखी सेवा समिति के सदस्य भक्तों को आमंत्रित करने  के लिए  गांव व ढाणियों  न्यौता दे रहे हैं  वही मेले की व्यवस्थाओ के लिए समिति के लोग कड़ी मेहनत कर रहे है मेले को सफल बनाने के लिये हर रोज मीटिगो का आयोजन किया जा रहा है ।

Share This