नवलगढ़ - कस्बे में अपनी एक पहचान रखने वाले रवि चिराणिया ने अपनी फर्म महावीर प्रसाद पवन कुमार के लिए ओसवाल पुरुस्कार समारोह में उत्कृष्टता प्रमाण पत्र प्राप्त किया है। ये सम्मान कम्पनी के प्रबंध निदेशक सुरेंद्र जैन ने दिया। रवि चिरानिया ने यह पुरुस्कार सबसे अधिक बिक्री के लिए प्राप्त किया ,इस कार्यक्रम में देश के सभी डीलर मौजूद थे। रवि चिरानिया ने कहा की जो भी काम करो मेहनत और मन लगाकर करो सफलता अपने आप आपके कदम चूमती है। नवलगढ़ वैसे भी धनाढ्यों की नगरी है। और देश विदेश में नवलगढ़ के नाम का डंका बजता है।
Categories:
Business
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh