मंगलवार, 4 जून 2019

इस्लामपुर की सरकारी बालिका स्कूल में किया प्रतिभाओं का सम्मान


खबर - मोहम्मद आरिफ चंदेल 
इस्लामपुर. सेठ रामकुमार सोमानी राजकीय आदर्श बालिका उमावि में मंगलवार को दसवीं व बारहवीं कक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। बारहवीं कला में भारती शर्मा ने 88.80, अनिता गोयन ने 87.80 व दसवीं कक्षा में रितु जांगिड़ ने 92.50 व खुशी सैनी ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय व गांव का नाम रोशन किया है। सरकारी स्कूल में पढ़ते हुए बालिकाओं द्वारा बेहतर प्रदर्शन करने पर ग्रामीणों ने बालिकाओं का मिठाई खिलाकर व माल्यार्पण कर सम्मान किया। समारोह में विद्याधर पीटीआई ने बारहवीं व दसवीं कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली दोनों बालिकाओं को चांदी का सिक्का देने की घोषणा की। प्रधानाचार्य बाबूलाल शर्मा ने कहा कि हमारे विद्यालय का परीक्षा परिणाम निजी विद्यालयों से काफी अच्छा रहा है और अभिभावकों से अपने बच्चों का प्रवेश सरकारी स्कूल में करवाने की बात कही। इस अवसर पर सरपंच आशाराम बरवड़, उपसरपंच बाबूलाल गर्वा, रामनिवास चौधरी, हाजी शेर मोहम्मद, अजय खेतान, चंद्रप्रकाश शर्मा, किशोर जांगिड़, शब्बीर चौहान व सुरेंद्र सैनी सहित  काफी संख्या में ग्रामीण व स्कूल स्टाफ मौजूद था।



Share This