खबर - प्रदीप कुमार सैनी
दांतारामगढ़। पत्रकार समिति (रजि.) तहसील दांतारामगढ़ की कार्यकारिणी के चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न हुए। समिति के संरक्षक जगन्नाथ प्रसाद मर्मी व डी.पी कौशिक की देखरेख मे खाटूश्यामजी की कानपुर धर्मशाला मे हुए चुनाव मे सर्वसम्मति से प्रदीप कुमार सैनी को अध्यक्ष बनाया गया तथा ओमप्रकाश शर्मा रैवासा को महामंत्री बनाया गया। इसके साथ ही रणजीत सिंह पलसाना को उपाध्यक्ष व विद्याधर शर्मा (रींगस/खाटूश्यामजी) को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इस अवसर पर निर्वतमान अध्यक्ष सीताराम मर्मी व निवर्तमान महामंत्री विकास सोनी ने नवीन कार्यकारणी का दुपट्टा ओढाकर स्वागत किया। इस मौके पर समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद शर्मा खाचरियावास, राजेश धायल, हेमंत कुमावत, नरेश कुमावत, विजेन्द्र दायमा, पोखर मल महरडा, राकेश मिश्रा, गिरधारी सोनी, दीपक अग्रवाल, नरेश मिश्रा सहित समिति के सदस्य मौजूद थे।
Categories:
Dantaramgarh
Jaipur Division
Latest
Sikar Distt