खबर- पंकज पोरवाल
भीलवाड़ा । जिले के मेजा गांव के तन्मय जागेटिया ने राष्टीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान के मास्टर ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी कोर्स में टाॅपर ‘पर रहते हुए गोल्ड मेडल जीता। हाल शास्त्रीनगर निवासी एडीईओ नारायण लाल जागेटिया एंव अंजना जागेटिया के पुत्र तन्मय को निफ्ट गांधीनगर अहमदाबाद में आयोजित दीक्षांत समारोह में मास्टर डिग्री में राष्ट्रीय स्तर पर टॉप करने पर गोल्ड मेडल एवं 11000 के चेक से सम्मानित किया गया। तन्मय विगत वर्ष ग्रेजुएट डिग्री में भी स्थानीय टेक्स्टाईल कॉलेज मे अध्ययन करते हुए आरटीयू कोटा से टेक्स्टाईल केमिस्ट्री बांच से टाॅप रहकर गोल्ड मेडल जीत चुके है। तन्मय को निफ्ट के इस वर्ष के ‘बेस्ट एकेडेमिक परफाॅरमेंस अवार्ड‘‘, ‘‘निफ्ट मेरिटोरियस स्टुडेंट अवार्ड‘‘, से भी नवाजा गया साथ ही 15 हजार का चैक भी दिया गया।
Categories:
Ajmer Division
Bhilwara Distt
Bhilwara News
Latest