Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

धार्मिक अनुष्टान में बही भजनों की गंगा।

खबर - विकास कनवा 

बाघोली । नारायण मेमोरियल ट्रस्ट पचलंगी द्वारा १६ जून २०१३ को  केदारनाथ मे जल प्रलय में ट्रस्ट के संस्थापक मातादीन चोटिया व प त्नी संतरा देवी के जल समाधी लेने पर उनकी छठवीं  बरसी के अवसर पर रविवार को मोहन काली धाम मे कई धार्मिक आयोजनों के साथ श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन हुआ श्रद्धाजंलि सभा में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवन से प्ररेणा लेने का संकल्प लिया ट्रस्ट के फूल चन्द कुड़ी ,राकेश चोटिया,बजरंग लाल पटेल ने बताया कि ट्रस्ट के संस्थापक मातादीन चोटिया व पत्त्ननी संतरा देवी की स्मृति में उनके द्वारा निर्मित मोहनकाली शिव धाम में कई धार्मिक आयोजन हुये धार्मिक आयोजन में नागेन्द्र झीरवाल,राधेश्याम राव,छोटू राम सैनी जहाज के सानिध्य में भजन व रामधूनी का आयोजन हुआ कार्यक्रम में बुद्धिप्रकाश महाराज,आशा देवी, गोशाला सेवा समिति अध्यक्ष रामलाल बड़सरा,उपाध्यक्ष पांचू राम जागिड़,मोहरूराम यादव,श्रवण सिंह शेखावत,हरिशंकर जोशी, ओमप्रकाश जागिड़,अर्जुन रोहिलाण,विनोद जोशी सहित सैकडो लोग उपस्थित थे।