खबर - पवन शर्मा
निर्माणाधीन हेचरी को ग्रामीणों ने बताया बदमाशों का अड्डा
सूरजगढ़। पंचायत समिती के उरीका गांव में निर्माणाधीन हैचरी को लेकर सोमवार को एक बार फिर विवाद सामने आया है इसको लेकर ग्रामीणों हेचरी में आए लोगों पर ग्रामीणों पर हमले का आरोप लगाते हुए थाने पर विरोध जताया । ग्रामीणों ने बताया कि निर्माणाधीन हैचरी गुंडे बदमाशों व शराब का अड्डा बन चुका है। बीती रात हैचरी के नजदीक रहने वाले सुरेश कुमार पर हैचरी में आए कुछ लोगों ने जानलेवा हमले का प्रयास किया। सुरेश कुमार ने पड़ोसी के घर पर छलांग लगाकर अपना बचाव किया। ग्रामीणों ने विजय सिंह, आजाद, सतनाली के बास के सुनील, दिवेश व सात आठ अन्य के खिलाफ हमले का आरोप लगाते हुए इनकी गिरफ्तारी कि मांग कि । पुलिस ने मामले के संबंध में सतनाली का बास के सुनील को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है ।