खबर - स्वप्निल सक्सेना
चिराना:- भीषण गर्मी को देखते हुए कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वाटर कूलर लगाया गया है। उपसरपंच राजेंद्रसिंह शेखावत व सुरेंद्रसिंह शेखावत की माता मोतीराज कंवर ने अस्पताल को वाटर कूलर भेंट किया। सीएचसी प्रभारी डॉ. महेश कुमावत ने कहा कि भामाशाहों की मदद से ही सार्वजनिक संस्थाओं का विकास संभव है। डॉ. सागरमल बाजिया ने आभार जताया। अतिथियों ने फीता काटकर कूलर का लोकार्पण किया। इस मौके पर पूर्व सरपंच सत्यनारायण अग्रवाल, एडवोकेट रामावतार गुप्ता, रेवंतसिंह शेखावत, शंभू अग्रवाल, सुंदर अग्रवाल, विनोद बड़ीवाल, रामदेव जांगिड़, सुभाष चौधरी, अंबरीष मीणा, भगवानसिंह शेखावत, बलवीर गुर्जर समेत काफी लोग मौजूद थे।
Categories:
Chirana
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh