खबर - प्रदीप कुमार सैनी
दांतारामगढ़। कस्बे में सोमवती अमावस्या पर दान पुण्य करने के साथ ही पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था की गई। श्री बालाजी सेवा समिति वह बुरी माता सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने पहाड़ी पर स्थित भूरी माता मंदिर में पक्षियों के लिए दाना पानी डाला। कार्यकर्ताओं ने बालाजी मंदिर, बस स्टैंड के पास नीम के पेड़ एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय आदि स्थानों पर लगे पक्षियों के परिंडो की साफ-सफाई की व पानी डाला। इसके बाद भूरी माता मंदिर प्रांगण में नए परिंडे लगाए गए तथा पक्षियों को दाना डाला। इस मौके पर जितेंद्र शर्मा, गौरीशंकर भिंडा, दीपक शर्मा, मोंटू शर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।
Categories:
Dantaramgarh
Jaipur Division
Latest
Sikar Distt