खबर - विकास कनवा
पर्यायवरण दिवस पर किया पौधारोपण
जीवन में एक पेड आवश्यक रूप से लगाये
उदयपुरवाटी। कस्बे के सोशल डेवलपमेन्ट हैरिटेज एण्ड वाइल्ड लाईफ फाउंडेशन ओर से संस्था के चैयरमैन अनूपसिंह मीणा के नेतृत्व में बुधवार को पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर फाउंडेशन की ओर से बुधवार को उदयपुरवाटी विधानसभा के कोट बाॅध के पास में दो जगहो पर पौधोरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कोट बाॅध के आस -पास में दर्जनो पौधे लगाये गये। संस्था के डायरेक्टर डाॅ शंकरलाल सैनी ने बताया कि जिले के कई स्थानो पर आगे भी पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित जायेगा जिसके तहत हजारो की संख्या में पौधे लगाये जायेगे। डाॅ शंकरलाल सैनी ने कहा कि हमारे प्राकृतिक पानी के स्त्रोत बाॅध, तालाब, बावडी आदि के आस पास प्लास्टिक प्रदूषण को हटाया जाना चाहिये जिससे बरसाती पानी को बढावा मिल सके। वही डाॅ शंकरलाल सैनी ने कहा कि हर इंसान को हर वर्ष एक पेड आवश्यक रूप से लगाना चाहिये क्योकि पेड पौधे बरसात को प्रभावित करते है। पानी की कमी के चलते उदयपुरवाटी, नीमकाथाना, खेतडी, श्रीमाधोपुर सहित कई जगहो से जीवो की कई प्रजातियो लुप्त होती जा रही हैं इसलिये हमें पेडो और जीवो के संरक्षण के लिये कार्य करना चाहिये। श्रीमती संतोश ने लोगो से आग्रह किया कि हमें पेडो के संरक्षण के लिये कार्य करना चाहिये। और जीवन में आवश्यक रूप से पौधारोपण करना चाहिये। पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान श्रीमती संतोश, संदीप कटारिया, आर्टिस्ट लक्ष्मी, मानवाधिकार कमिटि के परदेस सचिव ओमप्रकाश सैनी, सीपी भास्कर, बनवारीलाल सैनी, हेमन्त सैनी, सुनिल कुमार, रमेश सैनी, राजकुमार, विनोद कुमार, कमल दायमा, राकेश कुमार, अमन कुमार सैनी सहित कई लोगो को पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान विशेष सहयोग रहा।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Udaipurwati