खबर - पियूष शर्मा
चूरू। घंटेल के राउमावि में प्रवेशोत्सव बाल सभा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले 17 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। डूंंगरदास स्वामी की अध्यक्षता में हुई बाल सभा में प्रधानाचार्य कविता पुनिया ने ग्रामीणों से अपने बच्चों को सरकारी विद्यालय में भेजने की अपील की। भंवरलाल गुर्जर ने विद्यालय के परीक्षा परिणाम के बारे में जानकारी दी और बेहतर शिक्षण का भरोसा दिलाया। इस दौरान किशोर सिंह, सुधीर, यूनस खान, कमला, ताराचंद, सोनू, अर्जुनलाल आदि ने भाग लिया।
Categories:
Bikaner Division
Churu Distt
Churu News
Latest