नवलगढ़ -आज भाजपा की सदस्यता अभियान को लेकर नवलगढ़ विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक अनिकेत भवन में संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सदस्यता अभियान विधानसभा प्रभारी व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री पवन मावंडिया रहे, विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोहनलाल चूड़ीवाल, किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फूलचंद सैनी, भाजपा जिला महामंत्री योगेंद्र मिश्रा, पंचायत समिति सदस्य रवि सैनी रहे । बैठक की अध्यक्षता शहर मंडल अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जोशी ने की । बैठक के प्रारंभ में जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर सभी कार्यकर्ताओं ने दीप प्रज्वलित किया साथ ही उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की । विधानसभा प्रभारी एवं पार्टी के जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए बताया भाजपा ने इस अभियान का नाम संगठन पर्व रखा है यह पार्टी के लिए उत्सव है और इसका मूल उद्देशय सर्वस्पर्शी भाजपा सर्वव्यापी भाजपा रहेगा जिसके अंतर्गत पार्टी प्रत्येक उस वर्ग और बूथ तक पहुंचेगी और अभियान को सफल बनाएंगी । इसके अंतर्गत प्रत्येक मण्डल पर संयोजक व सह संयोजको की नियुक्ति कर दी गई है साथ ही कल झुंझुनू में इसका आगाज सांसद नरेंद्र कुमार की खीचड़ द्वारा किया जायेगा । उन्होंने बताया पार्टी का लक्ष्य प्रत्येक बूथ पर कम से कम सौ सदस्य बनाने का रहेगा यह अभियान आज से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगा जिसमे हर वर्ग तक भाजपा का कार्यकर्ता पहुंचेगा । बैठक में भाजपा जिला महामन्त्री योगेन्द्र मिश्रा ने कार्यकर्ताओ को मोबाइल के द्वारा बताया की किस प्रकार सदस्य बनाये जायेंगे । बैठक के अंत में मण्डल अध्यक्ष कृष्णगोपाल जोशी ने सभी का आभार जताया और अधिक से अधिक सदस्य बनाने की अपील की । बसाओ मंडल अध्यक्ष बीरबल यादव कारी मंडल अध्यक्ष लीलाधर खेदड़ सहसंयोजक महेंद्र से सेन संयोजक रामधन खटाना संयोजक सुनील सामरा महामन्त्री महिपाल सिंह, उपाध्यक्ष सुरेश रुलानिया , महावीर यादव, झुथाराम यादव , प्यारेलाल, वासुदेव, बनवारीलाल, मक्खनलाल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष सीताराम बिरोलिया, अल्पसंख्यक मो नदीम भाटी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
- Home-icon
- Rajasthan
- _Division संभाग
- __Jaipur Division
- __Jodhpur Division
- __Bikaner Division
- __Ajmer Division
- __Udaipur Division
- __Bharatpur Division
- __Kota Division
- __Sikar Division
- __Pali Division
- __Banswara Division
- _Business
- _Entertainment
- _SiteMap
- _Error Page
- Politics
- Video
- _Rajsamachar Youtube Chaneel
- Crime News