खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़। 17 जुलाई बुधवार से श्रावण मास के आगमन के साथ ही कस्बे व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में बाबा भोलेनाथ की भक्ती दौर शुरू हो जायेगा। कस्बे में जगह जगह बने शिवालयों में भी भगवान शंकर की आराधना व भक्ति शुरू हो जाएगी। इस दौरान कस्बे में अलग अलग स्थानों ने कावड़ियों के दल कावड़ यात्रा कर उससे लाये जल से बाबा के अभिषेक करेंगे। बोल बम कांवड़ संघ, सूरजगढ की ओर से 22 वीं कांवड़ यात्रा के लिए कांवड़ियों का जत्था 18 जुलाई को सूरजगढ से प्रस्थान करेगा । बोल बम कावड़ संघ के सदस्य दिनेश बिलोटिया व मोंटू सोनी ने बताया कि पदयात्रियों के जत्थे के सदस्य 19 जुलाई को बाबा काशी विश्वनाथ के जलार्पण के बाद 21 जुलाई को सुलतानगंज से कांवड़ में जल भरकर 100 किमी नंगे पैर पैदल चल कर 24 जुलाई को बाबा बैधनाथ जलार्पण कर अपनी यात्रा पूर्ण करेंगे। उसके बाद उसी दिन बाबा बासुकीनाथ के दर्शन करके 26 जुलाई को कोलकाता में महाकाली के दर्शन कर 27 जुलाई को वापस सूरजगढ प्रस्थान करेंगे। बिलोटिया ने बताया की पदयात्रियों के जत्थे में 27 सदस्य शामिल है।
Categories:
Hindu
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Religion
Surajgarh