नवलगढ -कस्बे के बजरंग दल के तहसील अध्यक्ष अमित सैनी के नेतृत्व में बुधवार को एसडीएम मुरारीलाल षर्मा को राश्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बजरंगदल के कार्यकर्ताओ की ओर से मांग की कथित सैक्युलरवादी अराजक व अराष्ट्रीय तंत्र के मिथ्या प्रचार तथा प्रत्यक्ष व परोक्ष हमलो पर अंकुश लगाकर शांति प्रिय भारतीय समाज तथा राष्ट्रिय मूल्यो की रक्षा करने की अपील की गई। इस दौरान बजरंगदल के तहसील अघ्यक्ष अमित कुमार सैनी,विशाल सोलंकी, अमित कुमार, मनीष सैनी, रोहित, शुभम सैनी, योगेश आदि मौजूद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh