सुरेंद्र डैला
बुहाना उपखंड मुख्यालय पर संचालित चमेली देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के अंदर 10वीं व 12वीं कक्षा में टॉपर छात्र छात्राओं को भामाशाह द्वारा दो दो सो। रुपए देकर सम्मानित किया गया विद्यालय प्रिंसिपल मंजू प्रतिभा ने बताया कि ने बताया कि रतनलाल वेध विधालय के लिए कई बार सहयोग भी किया है रतन लाल के भैया देवदत्त अहमदाबाद निवासी ने कई बार विधालय विकास के लिए ₹100000 की राशि तिथि विधालय के चौमुखी विकास के लिए देवदत हमेशा तत्पर रहते हैं इस अवसर पर सुशीला बुला लिया सुनीता कुमारी प्रदीप कुमार शर्मा विजय सिंह यादव रोहिताश कुमार एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा
Categories:
Buhana
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest