खबर - विकास कनवा
बाघोली । जयपुर के महावीर कैंसर अस्पताल में बुधवार को पौंख के एडवोकेट प्रमोद सैनी के २७ वे जन्म दिन पर ग्रामीणों ने रक्तदानकर जन्म दिन मनाया। । सैनी ने बताया कि मानव जीवन में रक्त दान से बड़ा कोई दान नही मनुष्य को अपने जीवन में समय -समय पर रक्तदान आवश्यक करना चाहिए जो किसी पीडि़त व्यक्ती को जरूरत पडऩे पर काम आ सके। इस दोरान युवा नेता महेन्द्र चौधरी , एडवोकेट नेमसिंह, हेंमत मीणा, अजित मीना आदि युवा समाज सेवक मौजुद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Udaipurwati