Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

इस तरह मनाया अपना जन्मदिन इस बिटिया ने

खबर - कुलदीप सांखला 
मुकुंदगढ़ - कहते है की कुछ ऐसा करो की मन को सुकून मिले।  एक बिटिया है अन्नपूर्णा जो डूंडलोद से है अन्नपूर्णा के  पिता राजनीती में है और माता ग्रहणी है।  पिता शंकरलाल शर्मा शिव सेना के जिलाप्रमुख है जो  हमेशा गरीब सेवा और जनता के अधिकारों के लिए लड़ते है .सेवा का गुण अन्नपूर्णा में शंकर लाल शर्मा से ही आया है। अन्नपूर्णा अपने जन्मदिन को हर बार कुछ अलग तरह से मनाती है इस बार अपना जन्मदिन मुकुंदगढ़ में झुग्गी झोपडी में रहने वाले लोगो के साथ मनाया।  अन्नपूर्णा ने राजसमाचार को बताया की आज एक अलग तरह की ख़ुशी मिली है।  और आगे भी इसी तरह अपना जन्मदिन मनाऊंगी।  साथ ही अन्नपूर्णा ने कहा की में सभी से गुजारिश करुँगी की अपना जन्मदिन कुछ अच्छा करके ही मनाये जिससे दिल को सुकून मिले।