मंगलवार, 2 जुलाई 2019

कलक्टर संदेश नायक ने भालेरी में सुने अभाव अभियोग

खबर - पियूष शर्मा 
चूरू। जिला कलक्टर संदेश नायक ने मंगलवार को भालेरी के अटल सेवा केंद्र में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत आपूर्ति में वोल्टेज की समस्या रहती है, इसलिए कुछ अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाए जाने की जरूरत है। इस पर जिला कलक्टर ने विद्युत निगम अधिकारियों से कहा कि वे आवश्यक जांच के बाद जरूरत है तो अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाने की कार्यवाही करें। इस दौरान उन्होंने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली और बिजली, पानी, चिकित्सा सेवाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे आमजन की समस्याओं के समाधान में त्वरा दिखाएं और यह सुनिश्चित करें कि किसी भी व्यक्ति को सरकारी दफ्तरोें में अनावश्यक भटकना नहीं पड़े। इस दौरान एसडीएम रामनिवास बुगालिया, संतोष महर्षि सहित संंबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

Share This