खबर - विकास कनवा
जयपुर। अजमेर सांसद श्री भागीरथ चौधरी ने लोकसभा में बजट सत्र के दौरान राजस्थान में अकुशल ग्रामीण युवा पुरूषों एवं महिलाओं को वर्ष 2017-18 में कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के बाद दी गई नौकरियों के बारे जानकारी चाही जिसके प्रत्युतर में आर.के. सिंह केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री ने लिखित में बताया कि देश में कुशल भारत मिशन के तहत अखिल भारतीय आधार पर शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों मे अल्पावधि तथा दीर्घावधि कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को रोजगार परक कौशल उपलब्ध कराने की स्कीमों का कार्यान्वयन किया जा रहा हैं। मंत्रालय द्वारा कार्यान्वित प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत (वर्ष 2016-20) अल्पावधि प्रशिक्षण, विशेष परियोजना तथा पूर्व शिक्षण मान्यता के अन्र्तगत प्रशिक्षित 1,84,839 व्यक्तियों मे से 46,171 व्यक्तियों को नियुक्ति प्राप्त हुई हैं, जिनमें से वित वर्ष 2017-18 के दौरान प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद नियुक्ति पाने वालों में 20,735 महिलाऎं तथा 25,436 पुरूष राजस्थान के हैं। उन्होंने बताया कि कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय अकुशल युवा पुरूष एवं महिलाओं के आंकडे़ अलग-अलग नहीं रखता हैं।
Categories:
Ajmer
Ajmer Distt
Ajmer Division
Ajmer News
Latest