खबर जितेंद्र कुमार वर्मा
बूंदी।राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश एवं श्री उमाशंकर व्यास, अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बून्दी के मार्गदर्शन में विश्व न्याय दिवस पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बून्दी श्री विनोद कुमार वाजा द्वारा स्काउट गाईड मुख्यालय बून्दी पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में श्री वाजा द्वारा उपस्थित स्काउट गाईड को विश्व न्याय दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की आमजन को न्याय दिलवाये जाने में भूमिका के बारे में बताया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में बताया गया। निःशुल्क विधिक सहायता, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, बालकों के कानूनी अधिकार, यातायात नियम, सामान्य बैंकिंग व्यवहार, भारतीय संविधान व भा.द.सं. के सम्बन्ध में विधिक जानकारीयां प्रदान की गई। साथ ही नालसा की असंगठित श्रमिकों के कल्याण की योजना, बच्चों को मैत्राीपूर्ण विधिक सेवा योजना, वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण की योजना की जानकारी प्रदान की गई।उक्त के अतिरिक्त सुदामा सेवा संस्थान वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को सुना गया। उनसे वार्तालाप किया गया। उन्हें वृद्धजन के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। साथ ही सम्प्रेषण एवं किशोर गृह बून्दी व टैगौर बालगृह, बून्दी का निरीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान बालगृहों की व्यवस्थाऐं देखी गई।
Categories:
Bundi Distt
Bundi News
Kota Division
Latest