खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी।कस्बे के गुड़ा गांव में बाबूलाल सैनी पर वन विभाग की टीम ने दबाव बनाकर घर खाली करवाने के लिए उसे आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया था जिसके बाद बाबूलाल सैनी ने आत्मदाह का प्रयास करते हुए अपने आप पर पेट्रोल उड़ेल लिया और आग के हवाले हो गया। जिसके बाद बाबूलाल आग में गंभीर रूप से झुलस गया झुलसने के बाद बाबूलाल सैनी को झुंझुनू रेफर किया गया था वहीं झुंझुनू से गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया।जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में इलाज के दौरान बाबूलाल सैनी गुरुवार की देर शाम को मौत से जंग हार गया। बाबूलाल की मौत का समाचार सुनकर उदयपुरवाटी विधानसभा ही नहीं राजस्थान के लोगों में भी आक्रोश है। वहीं बाबूलाल की मौत के परिजनों का भी रो रो कर बुरा हाल है। उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र सहित गुड़ा गांव में मातम छा गया। इस दौरान मीन सेना के राष्ट्रीय प्रमुख सुरेश मीणा किशोरपुरा ने इस दुख जताया और कहा की बाबूलाल सैनी को किसी भी कीमत पर न्याय दिला कर ही रहेंगे चाहे शासन-प्रशासन से ईट से ईट बजा देगे। लेकिन बाबू लाल के परिवार को अब न्याय दिलाकर ही रहेंगे। चाहे हमें बाबूलाल के परिवार को न्याय दिलाने के लिए जान गंवानी पड़े।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Udaipurwati