खबर - विकास कनवा
नई खोह पंचायत बनाने पर १० किमी की पड़ती है दूरी ।
बाघोली । पंचायत परिसीमन में राजीवपुरा गंाव को मणकसास पंचायत में यथावत रखने के लिए ग्रामीणों ने गणेश सैनी के नेतृत्व में उदयपुरवाटी एसडीएम हवाई सिंह को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि राजीवपुरा को नवपुनर्गठन पंचायत खोह में शामिल किया जा रहा है। जो हमारे गंाव से १० किमी दूर पड़ता है । आने -जाने के लिए भी खोह में मणकसास होते ही जाना पड़ेगा। सीधा खोह के लिए रास्ता नही है। राजीवपुरा की मणकसास से मात्र तीन किमी दूरी है। पंचायत भी नजदीक मणकसास ही पड़ती है मणकसास पंचायत में यथावत रखने की मांग है। ज्ञापन देने वाले नागरमल, गिरधारीलाल, सुरेश, मंगलाराम गुर्जर, औमप्रकाश, गिरधारी सिंह, रामसिंह चावड़ा, इन्द्रराज सैनी, पिकी देवी, बाबुलाल सैनी, आशु सैनी, बबीता सहीत दो दर्जन लोग शामिल है।