खबर - कुलदीप सांखला
मुकुन्दगढ़- स्थानीय कानोरिया महाविद्यालय की छब्ब् इकाई के तत्वाधान में वृक्षारोपण किया गया। प्राचार्य डाॅ. बी.डी. शर्मा ने बताया कि “स्वच्छ भारत” अभियान के तहत स्वच्छ एवं हरा-भरा महाविद्यालय परिसर के लिए महाविद्यालय परिसर में पेड़-पौधे लगाये गये। प्राचार्य डाॅ. बी.डी. शर्मा ने मनुष्य को अपने जीवन में एक पेड़ लगाकर उसका पालन एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिकाधिक पेड लगाने हेतु समाज को प्रेरित करने का आह्वान किया । इस अवसर पर महाविद्यालय सहसचिव विकास कुमार बुद्धिया, प्रो. दीनदयाल, प्रो. मांगूसिंह शेखावत, एन.सी.सी अधिकारी लेफ्टिनेंट महेन्द्र कुमार चेजारा एवं समस्त केडेट्स उपस्थित थे ।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Mukundgarh
Nawalgarh