खबर - जितेश सोनी
जन्मदिन के उपलक्ष में गोगामेड़ी में 101 पौधे लगाकर दिया साम्प्रदायिक सौहार्द व पर्यावरण संरक्षण का संदेश।
चूरु-।रविवार अलसुबह राजस्थान उर्दू शिक्षक एंव लेक्चरर्स संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ शमशाद अली ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष में मुख्य गोगामेड़ी चूरू में विभिन किस्म के फलदार, छायादार ,हेज़,आदि पौधे लगाकर साम्प्रदायिक सौहार्द व पर्यावरण प्रेमी होने का परिचय दिया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व चूरू में वनों के कम घनत्व को देखते हुए पौधारोपण बेहद ज़रूरी है।
शिक्षाविद् हाजी अब्दुल सत्तार अंसारी ने कहा कि दरख्तों की अहमियत सभी धर्म ग्रंथों में भी बताई गई है।सुभाष चौक विकास समिति के महेंद्र चौबे ने कहा कि गोगामेड़ी जो साम्प्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है।ऐसी जगह पर पेड़ लगाना सराहनीय कार्य है।व्याख्याता मोहम्मद नियाज़ खान ने कहा कि वृक्षारोपण को अपना सामाजिक दायित्व समझकर प्राथमिकता से इसे करना चाहिए।
इस अवसर पर मोहम्मद नियाज़,महेंद्र शर्मा, खादिम हुसैन खान,विश्वनाथ शर्मा,महेंद्र आइतान,अली बहादुर खान,एडवोकेट सद्दाम हुसैन, उस्मान अंसारी, विमल सारस्वत, एडवोकेट चांदरतन सैनी,श्रवण भाटी, मुकेश ओझा,कपिल भाटी, आमिर अंसारी,आयुष चौबे,मोहम्मद रफ़ीक अंसारी, अब्दुल अज़ीम, सुभाष चंद्र शर्मा,दीपक शर्मा,आफताब आलम, मोहम्मद रिज़वान, मेहताब हुसैन ,ललित,केशव सारस्वत, सोनाक्षीआदि मौजूद थे।