नवलगढ़ -आज सरस्वती स्कूल बलवन्तपुरा में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें स्कूल परिसर में कई फलदार और छायादार वृक्ष लगायें गयें। जिसमें विद्यालय निदेशक बीरबल सिंह गोदारा, प्रधानाचार्य हेमन्त दाधीच, संजीव जानू, संदीप लुणायच, आशीष कुमार, संदीप मिठारवाल तथा छात्रावास के बच्चों सहित पौधारोपण किया तथा आगे भविष्य में इनका संरक्षण करने का संकल्प लिया। आज के समय में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई और हानिकारक धुंए से वातावरण दूषित हो रहा है अतः समाज में सभी को संकल्प लेना चाहिए कि वह अपने हर या बाहर कहीं भी एक-एक पौधा लगायें और उसके संरक्षण की जिम्मेदारी उठायें जिसमें एक एक पर्यावरण का विकास करने में मदद मिलेगी।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh