Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

समाजसेवी कैलाश चोटिया ने किया कई स्थानों पर पौधरोपण

नवलगढ़ - सामजसेवी कैलास चोटिया ने पर्यावरण को सहेजने के लिए एक संकलप ले रखा है।  वैसे तो रोजाना कई जगह जाते है पौधे लगाने के लिए ,लेकिन आज उन्होंने अपने फार्म हॉउस में करीब 200 पौधे लगाए साथ ही अपने सभी मित्रों को पेड़ दिए और उनके साथ उनके खेतों में पेड़ लगाए कैलाश चोटिया ने कहा की जितने जयादा पेड़ लगाएंगे उतनी हरियाली होती और वातावरण भी शुद्ध होगा। कैलाश चोटिया ने सभी लोगो से आग्रह किया है की एक पेड़ अपने जीवन में  जरूर लगाए।  हो सके तो तो हर ख़ुशी के मोके पर लगाए एक पेड़।