Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

२३ वर्षो से कावडिय़ों की सेवा कर रहे है सोनी

खबर - पवन दाधीच 
खिरोड़ -श्रावण महीने के शुरू होते ही पहले सोमवार को कावउ़ चढ़ाने वाले कावडिय़ों की सुविधार्थ गणेश मंदिर में जलपाल सेवा शिविर लगना शुरू हो गया है। प्रगतिशील कुमावत सेवा समिति के संरक्षक डॉ. राजेंद्र कुमावत ने बताया कि लगातार २३ वर्षो से लोहार्गल में गणेश मंदिर के सामने बने विश्राम गृह में हरि प्रसाद सोनी ने कावडिय़ों की सुविधार्थ सेवा करना शुरू कर दिया है। शिविर में कावडिय़ों की लिए भजन व्यवस्था के साथ नि:शुल्क चिकित्सा सेवा भी की जा रही है। शिविर में कुमावत समिति के अध्यक्ष जगनाथ किरोड़ीवाल, बालकिशन, बाबूलाल, फूलचंद लुहानिवाल, विनोद कुमार, मूलचंद बिंवाल, रामप्रताप निमिवाल डॉ. भींवाराम सैनी व डॉ. राजेंद्र कुावत भी शिविर में अपनी सेवाएं दे रहे है।