शुक्रवार, 19 जुलाई 2019

भाजपा मात्र चुनावी संगठन नही भाजपा एक परिवार है-काशीराम गोदारा

नवलगढ़ -आज भाजपा के संगठन पर्व सदस्यता अभियान के अंतर्गत नवलगढ़ विधानसभा के मण्डलों पर अलग अलग अलग बूथो पर बैठके आयोजित हुई । जिसके अंतर्गत बसावा की बूथ संख्या - 210, पुजारी की ढाणी की बूथ संख्या - 183, कारी मण्डल की बिरोल बूथ संख्या - 173, नवलगढ़ शहर की बूथ संख्या - 132 पर आयोजित हुई । जिनमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश मन्त्री व जिला संगठन प्रभारी काशीराम गोदारा रहे , विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाजपा किसान मो जिला अध्यक्ष मोहनलाल चुड़ीवाल ,किसान मो प्र. का.सदस्य फूलचन्द सैनी , भाजपा जिला महामन्त्री योगेन्द्र मिश्रा रहे , अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष बीरबल यादव ने की । कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिला महामन्त्री योगेन्द्र मिश्रा ने कहा की भाजपा का मुख्य उद्देशय यह है की प्रत्येक बूथ तक भाजपा का कार्यकर्ता मजबूती से खड़ा हो साथ ही प्रत्येक वर्ग और बूथ तक हम पहुंच पाये इसी तरह किसान मो जिलाध्यक्ष मोहनलाल चुड़ीवाल ने कहा की भाजपा के सदस्यता अभियान में हर बूथ से अधिक से अधिक सदस्य बने आज इसी के लिए प्रदेश नेतृत्व बूथ स्तर तक आया है । किसान मो प्र.का.का सदस्य फूलचन्द सैनी ने बताया की किस प्रकार पार्टी का उदय हुआ और आज कैसे इतनी बड़ी पार्टी बन पायी इसलिए हमे ऐसे संगठन से गर्व के साथ जुड़ना चाहिए । मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए भाजपा प्रदेश मन्त्री व जिला संगठन प्रभारी काशीराम गोदारा ने कहा भाजपा मात्र चुनावी संगठन नही भाजपा एक परिवार है और हम सभी कार्यकर्ताओ को गर्व होना चाहिए आप और हम इससे जुड़े है साथ ही उन्होंने कहा भाजपा एक मात्र पार्टी है जिसमे एक चाय बेचने वाले को प्रधानमन्त्री और बूथ के अध्यक्ष को राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृहमंत्री बनने का मौका मिलता है । आज भाजपा के सत्ता में आने के बाद आमजनता राहत महसूस करती है क्योंकि सैकड़ो जन कल्याणकारी योजनाये जैसे उज्ज्वला, स्वक्छ भारत अभियान के अंतर्गत शौचालय निर्माण करोड़ो भारतीयो को लाभ मिला है । सदस्यता अभियान को लेकर उन्होंने कहा हर बूथ 100 सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है साथ ही यदि किसी बूथ पर 300 सदस्य बनाये जाते है तो उस बूथ को A+ का दर्जा दिया जायेगा साथ ही प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया जायेगा , साथ ही यदि कोई ऐसा बूथ हो जो पूर्णता भाजपा का बने तो ऐसे बूथ को कार्यकर्ताओ को प्रधानमन्त्री मोदी के साथ मिलने का मौका मिलेगा  उन्होंने बूथ स्तरीय कार्यकर्ता से अपील की संगठन पर्व सदस्यता अभियान के नाते जिस बूथ पर हम सदस्य बनाये वँहा पांच पेड़ जरूर लगाये और उस जगह का नाम पंचवटी देंवे यह मोदी जी की विशेष अपील है सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी भाजपा बनाकर अपनी बूथ को श्रेष्ठ बूथ बनाये । बैठको में अध्यक्ष के रूप में बोलते हुए मण्डल अध्यक्ष बीरबल यादव ने सभी कार्यकर्ताओ का धन्यवाद दिया साथ ही अधिक से अधिक सदस्य बनाने का विश्वास जताया । कार्यक्रम का सञ्चालन अभियान संयोजक रामधन खटाणा व शंकरलाल पारीक ने किया कार्यक्रमो में महामंत्री भोम सिंह उपाध्यक्ष - राजू सैनी, मेघाराम सैनी, बनवारी लाल यादव, मदन यादव, फूलचंद यादव, पप्पू यादव, जगु सुण्डा, महावीर सुण्डा, आशू गुर्जर, भीव जी गुर्जर, किशन जी गुर्जर, बलबीर सिंह शेखावत, गीगराज  शर्मा, सुल्तान यादव, जीतेन्द्र यादव, मूलचंद यादव, दुस्यंत यादव, बूथ अध्यक्ष दिनेश कुमावत, विशाल पंडित, विशाल सोलंकी, अरविन्द शर्मा,विनोद चोपड़ा, रूपेश घोड़ेला, राजेश बरमुडा, विनीत घोड़ेला, लक्की डिडवानिया, आकिब पठान, सुभाष गुरी, पंकज कुमावत, हर्ष मिश्रा, राम गोपाल जांगिड़, कुरडाराम रेपस्वाल, रामप्रताप पुनिया, हरजी राम यादव, सुरेश शर्मा, केसरदेव जांगिड़, सुखबीर माठ, शीशराम, बंशीधर, श्रवण कुमार, रविंद्र जांगिड़, मधुसूदन शर्मा,  रामकरण चौधरी, महेंद्र सिंह, प्यारेलाल, हरिसिंह, विनोद कुमार , सुखदेव सिंह पूनिया, शीशराम सैनी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Share This