खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी कस्बे में बुक डिपो पर पाठ्य पुस्तक के नाम पर सरकारी दर से 10 गुणा विद्यार्थियों से अवैध वसूली की जा रही है। बुक डिपो स्कूल संचालक अपनी मनमर्जी से पाठ्य पुस्तक एक ही दुकान पर लेने पर मजबूर कर रहे हैं। कस्बे में एक ही दुकान पर पुस्तके उपलब्ध हैं। जो बच्चों के सिलेबस से अलग हैं। वसूली करवा रहे हैं जिसमें अंग्रेजी माध्यमिक वह हिंदी माध्यमिक की आड़ में स्कूल संचालक बुक डिपो की मिलीभगत करके विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकों में भारी अवैध वसूली की जा रही है। जिसके विरोध में एसएफआई छात्र संघ संगठन तहसील अध्यक्ष केलाश तंवर के नेतृत्व में उदयपुरवाटी एसडीएम हवाई सिंह यादव को जिला शिक्षा अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में लिखा है। बुक डिपो पर कार्रवाई करने की मांग की है। अगर जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो एसएफआई के द्वारा आंदोलन किया जाएगा इस दौरान ज्ञापन देने वालों में रामधन कटारिया अनिल सैनी मनीष तंवर विकी दाधिचं सहित अनेक लोग मौजूद थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Udaipurwati