खबर - कुलदीप सांखला
मुकुंदगढ़ -शहर में स्थित बाकरा वाले स्टेडियम परिसर में पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण सैनी व पालिका के समस्त स्टाफ के नेतृत्व में 225 पौधारोपण कार्यक्रम हुआ ।तथा पेड़ पौधे की सार संभाल का संकल्प लिया ।इस मौके पर ईओ नवनीत कुमार ,पार्षद राजकुमार चेजारा, दयाशंकर पोरवाल ,नदीम सिक्का, रामनिवास महरिया ,रमेश कुमार छिपा, आनंदीलाल चेजार, राजकुमार कटारिया ,लियाकत व्यापारी ,बुधराम योगी, अनीता ,सुशीला महेंद्र सैनी, जगदीश बुडानिया सहित अनेक कर्मचारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।