शनिवार, 17 अगस्त 2019

पोदार शिक्षण संस्थाओं में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

नवलगढ़:- दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्थाओं में  73 वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पोदार काॅलेज में डाॅ सत्येन्द्र सिंह ने पोदार टीटी काॅलेज में प्राचार्या डाॅ दुर्गा भोजक ने पोदार जीपीएस में प्राचार्या श्रीमती सोनिया मिश्रा ने एवं पोदार एस.के.पी. में प्राचार्या सुश्री प्रेमलता ने पोदार हिन्दी माध्यम में प्राचार्य डाॅ मोहन सिंह ने पोदार आईटीआई में प्राचार्य श्री श्याम सुन्दर बक्षी ने राष्ट्र ध्वज फहराया। एन सी सी कैडेट्स द्वारा मार्च पास्ट किया गया एवं तिरंगे ध्वज को सलामी दी गई। 
इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों द्वारा बहुत ही शानदार देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई और उपस्थिति अभिभावकों एवं अतिथियों की खूब तालियां बटोरी। इस मौके पर पोदार ट्रस्ट के पोदार ट्रस्ट के शैक्षिक निदेशक डाॅ वी एस शुक्ला सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे। 
पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावको एवं स्टाफ सदस्यों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की। 


Share This