बुधवार, 7 अगस्त 2019

पोदार काॅलेज ने भौतिक विज्ञान विभाग के एमएससी अन्तिम वर्ष के परीक्षा परिणाम में विष्वविद्यालय वरीयता सूची में 5 स्थान प्राप्त कर रचा इतिहास।

नवलगढ़:- दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित पोदार काॅलेज ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एम.एस.सी. भौतिक विज्ञान अन्तिम वर्ष की परीक्षा में विश्वविधालय स्तर पर विजेश कुमार शर्मा ने चौथी रैंक, राजपाल सुण्डा ने पांचवी रैंक, सीमा सैनी ने आठवीं रैंक, प्रियंका कुमारी ने नोंवी रैंक एवं रेणु सैनी ने दसवीं रैंक प्राप्त कर पोदार काॅलेज का मान बढ़ाया है। इन सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों का पोदार काॅलेज परिसर में पोदार ट्रस्ट के शैक्षिक निदेशक  डाॅ. वी.एस. शुक्ला एवं पोदार काॅलेज प्राचार्य ने माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत व सम्मान करके बधाई और शुभकामनाऐं दी। इस मौके पर विभागाध्यक्ष सहित समस्त स्टाॅफ सदस्य उपस्थित थे।
पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर पोदार ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को बधाई एवं शुभकामनएं  प्रेषित करते हुए कहा कि इन विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम  दूसरे विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी रहेगा। 



Share This