नवलगढ़:- पोदार ट्रस्ट की ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार द्वारा चलाई जा रही मुहिम हमारे जवान- हमारी शान’’ के तहत् पोदार संस्थाओं की बालिकाओं ने अनूठी पहल की है। जिसमें सीमा पर तैनात जवानों की कलाई सूनी न रहे उसके लिए उन्होंने खास राखियां व ग्रीटिग्स कार्ड तैयार किये है। जिसे सेना को भेज दी गई है छात्रा प्रियंका शर्मा तथा अंजलि चावला का कहना है कि हम हर रक्षाबंधन पर्व पर घर पर अपने भाईयों की कलाई पर राखाी तो बांधते ही है। लेकिन जो सैनिक देष की सीमाओं पर सदैव तत्पर रहकर दुश्मनों से हमारे देश की सुरक्षा करते रहते है। वह भी हमारे सैनिक भाई हैं। इसलिए बार्डर पर तैनात सैनिकों को राखियां व ग्रीटिग्स कार्ड भेजी है। छात्राओं ने कहा कि हम जिन भाईयों की वजह से अपने गांव घर व नगर में सुरक्षित है। बार्डर पर तैनात सैनिक भाई हमारे देश की रक्षा की खातिर होली, दीपावली, तीज, आदि त्यौंहार नहीं मना पाते हैं। ऐसे में भाईयों की कलाईयां सूनी नहीं रह सकती। पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कान्तिकुमार आर. पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार का मानना है कि काॅलेज एवं स्तर स्कूल स्तर पर ऐसी सामाजिक सारोकारों से जुड़ी गतिविधियां होती रहनी चाहिए जिससे विद्यार्थियों में देष प्रेम की भावना एवं सैनिकों के प्रति सम्मान की भावना का विकास हो सकें।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh