खबर - पवन शर्मा
मुख्य बाजार सहित अन्य स्थानों पर पेयजल की किल्लत
सूरजगढ़। कस्बे के वार्ड 19 समेत इसके आसपास व मुख्य बाजार इलाके में पिछले कुछ दिनों से लोगो को पेयजल की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। इन इलाको में पिछले चार पांच दिन से पेयजल की आपूर्ति ठीक तरह से नहीं हो रही है जिससे लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मोतीलाल हलवाई ,राजेश शर्मा,आनंद शर्मा,पूर्व पार्षद अंगूरी देवी ,पार्वती सहित अन्य स्थानीय लोगो ने बताया की पेयजल की समस्या को लेकर जलदाय विभाग द्वारा ढिलाई व लापरवाही बरती जा रही है जिससे लोगो को पानी की किल्लत से झूझना पड़ रहा है स्थानीय लोग विभाग पर लापरवाही तक के आरोप लगा रहे है। कस्बे के वार्ड 19 में जलदाय विभाग की एसआर टंकी बनी हुई है जिसके द्वारा ही वार्ड 19 व बाजार के क्षेत्रो में पानी की सप्लाई की जाती है। चार दिनों से पंप की मोटर की मोटर ख़राब पड़ी हुई है जिसके कारण एसआर टंकी में पानी नहीं भरा गया है। एसआर टंकी में पानी की सप्लाई नहीं हो पाने के कारण इस टंकी से की जाने वाली पेयजल सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गई है। पेयजल सप्लाई ठप होने के बाद लोगो को पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। महिलाये भी दूर दराज से पानी लाने को मजबूर दिखाई दे रही है। वही जलदाय विभाग के कर्मचारियों का कहना है की मोटर ख़राब हो गई थी वो लेकर आये थे वो सही नहीं बैठी इसलिए दुबारा से मोटर बंधवाने के लिए भेजा है एक दो दिन में पेयजल की समस्या का समाधान कर दिया जायेगा। अब देखना होगा की मानसून के मौशम में पेयजल की समस्या से जूझ रहे स्थानीय लोगो को जलदाय विभाग कब तक राहत दिला पाता है।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Surajgarh