शुक्रवार, 23 अगस्त 2019

पोदार काॅलेज में एन.सी.सी कैडिट्स की भर्ती 30 अगस्त को ।

नवलगढ़:- दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित सेठ जी.बी. पोदार काॅलेज के डाॅ. रामनाथ ए. पोदार स्पोटर्स मैदान पर 30 अगस्त को एन.सी.सी. कैडिट्स की भर्ती की जायेगी। इसमें पोदार काॅलेज में प्रवेश  ले चुके विद्यार्थी ही इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। अतः जो विद्यार्थी एन.सी.सी. की प्रवेश  प्रक्रिया में भाग लेना चाहते है वे काॅलेज की फीस शीघ्र जमा करवाकर भाग ले सकते है। इच्छुक विद्यार्थी पोदार काॅलेज के एन.सी.सी. प्रभारी  कमलेश  कुमार सैनी से सम्पर्क कर सकते है।


Share This