बुधवार, 14 अगस्त 2019

स्मॉल वंडर चिल्ड्रेन एकेडमी के 8वें वार्षिकोत्सव ‘स्पंदन’ में हुआ प्रतिभाओं का सम्मान

पर्वतारोही गौरव शर्मा, लेखक कुमार अजय, संतोष महर्षि, राकेश भांभू सहित बड़ी संख्या में लोगों ने की शिरकत
चूरू। दादाबाड़ी ऑडिटोरियम में बुधवार शाम स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर स्माल वंडर चिल्ड्रेन एकेडमी के वार्षिकोत्सव में नन्हे-मुन्ने बच्चों की ओर से दी गई रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने देखने वालों का मन मोह लिया। बच्चों ने देशभक्ति एवं लोकरंग से भरपूर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। युवा लेखक एवं पीआरओ कुमार अजय की अध्यक्षता में हुए समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता गौरव शर्मा ने बच्चों से अपने पर्वतारोहण एवं एवरेस्ट आरोहण के अनुभव साझा करते हुए कहा कि वे जिस भी क्षेत्र में काम करें, उसके सर्वोच्च शिखर तक जाने के लिए मेहनत एवं समर्पण से काम करें। अध्यक्षता करते हुए युवा लेखक कुमार अजय ने कहा कि बच्चों में अनंत ऊर्जा है। जरूरत इस बात की है कि इस ऊर्जा को सकारात्मक दिशा दी जाए और यह काम विद्यालय बखूबी कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज स्कूलों से इंजीनियर, डॉक्टर और प्रोफेशनल तो खूब निकल रहे हैं लेकिन संवेदशीलता से भरपूर इंसान जहां तैयार हों, ऎसे संस्थानों और शिक्षकों की बहुत जरूरत है। संस्थान शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियों की तरफ भी अच्छा ध्यान दे रहा है, यह महत्त्वपूर्ण बात है। मुख्य अतिथि एडीपीसी संतोष महर्षि, एडीपीसी राकेश भांभू ने विद्यालय की बेहतरीन गतिविधियों एवं परिणाम के लिए प्रबंधन को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संरक्षक सुशील शर्मा, निदेशक सचिन शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रधानाध्यापिका अनीता शर्मा ने शॉल-श्रीफल भेंटकर अतिथियों का अभिनंदन किया। इस दौरान श्रेष्ठ अध्यापक अनिता शर्मा, श्रेष्ठ विद्यार्थी एकता दहिया सहित बेहतर प्रदर्शन वाले विद्यार्थियों, बोर्ड परीक्षाओं में वर्ष 2018-19 में अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों ने कृष्ण-यशोदा संवाद गीत, ‘कर हर मैदान फतह’, ‘चंदा चमकै’, ‘मेरा नौ डांडी का बीजणा’,  ‘घूमर’, ‘एक बटे दो’ आदि गीतों की सम्मोहक प्रस्तुतियां दीं। ममता स्वामी, मीनू शर्मा, सुनिता प्रजापत, आभा शर्मा, अपूर्वा, सोनू शर्मा, अभिलाषा शर्मा ने सहयोगी भूमिका निभाई। संचालन प्रियंका स्वामी, विजय लक्ष्मी प्रजापत, अंजली ने किया। इस दौरान एलएन इंदौरिया, अधिवक्ता कानसिंह राठौड़ सहित बड़ी संख्या में अभिभावक, नागरिक, विद्यार्थी मौजूद थे।

Share This